देवास। अंकुर अभियान के तहत वृहद् स्तर पर वृक्षा रोपण को लेकर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमोली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा शहर की सामाजिक संस्थायें, व्यापारी प्रकोष्ठ, आशासकीय शिक्षण संस्थान, क्लब संस्थाये सामाजिक सेवा समिती, प्रेस क्लब, इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मैरेज गार्डन एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, एन.जी.ओ. संस्थायें, नगर सुरक्षा समिती, गायत्री परिवार, रहवासी संघ, कलोनी नाईजर व बिल्डर, लोक कल्याण समिती, सोशल वेल्फेयर समितीयां, अभिभाषक संघ गौ सेवक संघ एवं सामाज सेवी कार्यकर्ताओ के पदाधिकारियो के साथ निगम हॉल मे बैठक आहूत की जाकर देवास शहर मे एवं निगम के ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की सभी टंकियो एवं पार्क जैसे स्थानो से लेकर बायपास स्थित शंकरगढ पहाडी पर वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण किये जाने के लिये सभी उपस्थितजनो से कलेक्टर ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हुये अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण किये जाने हेतु कहा गया।
आयुक्त ने बताया कि शंकरगढ पहाडी पर वृक्षारोपण हेतु सभी प्रजातियो के पौधे जिनमे कम पानी मे एवं पथरीली जमीन एवं गर्मी के मौसम मे भी जिंदा रहने वाले पौधे की उपलब्धता बताई जाकर लगभग 5 हजार पौधो का रोपण लक्ष्य लेकर सभी प्रजाति के पौधे उपलब्ध रहेगें। जिसमे संस्थायें शंकरगढ पहाडी पर स्वंय के व्यय पर लगभग 3 हजार पौधो का रोपण करेंगी। इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन, सिंधु समाज प्रेस क्लब, रोटरी क्लब, मित्राय वेल्फेयर, संस्था महात्मा, क्षिप्रा नदी बचाव समिती, व्यापारी संघ आदि ने अपने-अपने सुझाव दिये।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं आयुक्त ने बताया कि 27 जून से 6 जुलाई 2021 तक चलने वाले वृक्षारोपण मे आम नागरीक भाग लेकर पौधारोपण करेगें। कलेक्टर व आयुक्त ने उपस्थितजनो एवं सर्वसमाज, सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं आम नागरिको से अपील की है कि स्मृति के रूप मे पहाडी स्थित स्मृति वन मे एक-एक पौधा अवश्य लगावें, रोपे गये सभी पौधो की देखरेख जिला एवं निगम प्रशासन करेगा।