• योग ऐसी औषधि है, जो मनुष्य को स्वस्थ रखती है – श्री सेंधव
देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मक्सी रोड तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता का पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने उपस्थित बच्चों को आसन, प्राणायाम, ध्यान व योग का प्रशिक्षण दिया। विभिन्न प्रकार के योग, प्राणायाम, आसन कर बच्चों को इससे शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया और प्रतिदिन योग करने की बात कही। बच्चों ने सूर्य नमस्कर, मंडुकासन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन, नौकासन, गौमुखासन, शष्कासन, सर्वासन, शीर्षासन तथा ध्यान सहित विभिन्न प्राणायाम, आसन व योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम पूर्व अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि योग एक ऐसी औषधि है, जो मनुष्य को स्वस्थ रखती है। आप बच्चे बड़े सौभाग्यशाली हैं कि आपको बचपन से ही योग का प्रशिक्षण मिल रहा है। आप प्रतिदिन योग करें, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे और आपकी बुद्धि का विकास होगा। योग ऐसी औषधि है, जो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चुनौतियों से निपटने में सहायक रही है। अतिथियों ने बच्चों के साथ पौधारोपण भी किया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव एवं प्राचार्य नरेश पंचोली ने पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर किया। इस अवसर पर प्रकाश सिंह एडवोकेट व कोषाध्यक्ष पतंजलि योग समिति, सुनील आर्य जिलाध्यक्ष युवा भारत पतंजलि समिति, अजबसिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सहित वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।