देवास । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर देवास द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का आज भोपाल चौराहे पे पुतला जलाया गया । जानकारी देते हुए नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के एकमात्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में लंबे समय से चल रही अनियमितताएं, भ्रष्टाचार एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्ति परिषद द्वारा जो आंदोलन चलाया गया था उस आंदोलन के तत्त पश्चयात चिकित्सा शिक्षा द्वारा, वरिष्ठ अयोग्य अधिकारियों को हटाया गया था,
परंतु जब अधिकारी कोर्ट में गये, तो विश्वविद्यालय की और से जिस एड्वोकेट को पक्ष रखने के लिए कोर्ट में माननीय कुलपक्ति महोदय द्वारा भेजा गया था उन्होंने पूरी तरह वहाँ पर उनके तथ्य जो प्रूफ देते है (जिस कारण से सभी को निकाला गया है) वो सभी चीज़े वह पर नही रखी इस कारण इन सभी को स्टे मिला, तो कही न कही ये सब कुलपति और वरिष्ठ अधिकारियों की साठगांठ का खुलासा करता। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवास की मेडिकल इकाई द्वारा इन सब के सरगना कुलपति का आज भोपाल चौराहे पे पुतला दहन किया गया। पूरे प्रदर्शन के दौरान अभाविप मालवा प्रांत मेडिविजन प्रमुख अभिमन्यु यादव भी उपस्थित रहे।