सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ( अजाक्स ) तहसील कन्नौद जिला देवास में अजाक्स प्रदेश अध्यक्ष जे.एन. कंसोटिया ( IAS ) जी के प्रांतीय आह्वान पर संभाग एवं जिले व तहसील में ब्लॉक तहसील कन्नौद के अजाक्स पदाधिकारीयों के द्वारा कोविड 19 की रोकथाम हेतु समस्त ग्रामीण छेत्रों में पोहच कर जागरूक किया जा रहा है व वैक्सीन ( टिकाकरण ) केंद्र तक टिकाकरण कराया जा रहा है
इस महत्वपूर्ण अभियान में उपस्थित अजाक्स पदाधिकारीयों ने आज दिनांक 16-6-2021 बुधवार को पानीगांव केंद्र पर वैक्सीन ( टिकाकरण ) लगवाया जिसमे ( अजाक्स तहसील अध्यक्ष कन्नौद ) नंदलाल हरियाले ( तहसील महासचिव कन्नौद ) उषा रावत, आशा मुवेल, प्रमोद सास्ता, सायसिंह रावत, रमेश मेहरा, कचरू कालेन, डॉ.ताराचंद सिसोदिया, कृष्णा रावत ( जयस ) टीकाकरण कराया गया ततपश्चात प्रमाण पत्र मेडिकल अधिकारी डॉ. अजरुद्दीन कुरेशी द्वारा सम्मान पूर्वक दिया गया इसकी सूचना ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉ. लोकेश मीणा को तहसील अध्यक्ष नंदलाल हरियाले ने फ़ोन पर जानकारी दी व शासकीय उप स्वास्थ केंद्र पानीगांव में पदस्थ स्टाफ़ मेडिकल अधिकारी डॉ अजरुद्दीन कुरेशी, रितु चौहान, उर्मिला वर्मा, मंजू उइके, ईश्वरसिंह पटेल, शंकर विश्वकर्मा, रामेश्वर कलम, विजय व्यास आदि स्टाफ के द्वारा कोविड 19 वैक्सीन ( टिकाकरण ) केंद्र पर उपस्थित होकर समस्त टिकाकरण आवेदको को सन्तुष्ट कर आत्मविश्वास बढ़ाते हुए उत्साह से वैक्सीन ( टीकाकरण ) का कार्य प्रतिदिन लक्ष्य की पूर्ति करते हुए सराहनीय कार्य किया जा रहा है इससे प्रभावित होकर मध्यप्रदेश ( अजाक्स ) संगठन तहसील कन्नौद के द्वारा हार्दिक हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी गयी