देवास/ संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, यूजर चार्जेस की वसुली की समीक्षा नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखो व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो के साथ की गई। आहूत बैठक मे अपर आयुक्त द्वारा संबंधित कर्मचारियो से निर्देशित करते हुये कहा कि करो की वसुली लक्ष्यानुरूप करें। बकाया संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराया पर लगने वाले सरचार्ज मे मिल रही छूट के संबंध करदाताओ से सम्पर्क कर उनको बकाया करो को जमा कराने हेतु सम्पर्क कर, करो की वसुली करें। अपर आयुक्त ने बैठक मे कहा कि लक्ष्यानुरूप वसुली नही करने वाले कर्मचारियो का वेतन आहरण नही किया जावेगा। इसी प्रकार यूजर चार्जेस की वसुली शत प्रतिशत हो इसको भी संज्ञान मे लेकर वसुली किये जाने के निर्देश अपर आयुक्त द्वारा दिये गये।