देवास। अपहरण कर जान से मारने व गाली गलोच करने की शिकायत दुर्गानगर कालोनी अमोना निवासी प्रदीप पाठक ने शुक्रवार को आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायत में पाठक ने बताया कि दिनाक 6 अप्रैल को 9.30 बजे रात को ग्राम फावड़ा के हनुमान मंदिर के पास मुख्य सडक़ पर खड़ा था। तभी महिला थाना आरक्षक प्रदीपसिंह सेंधव, विजेन्द्र सिंह सेंधव, भूपेन्द्र सिंह सेंधव, अर्जुन ङ्क्षसह, महेन्द्र सिंह एवं राजकुमार उर्फ राजेन्द्र सिंह अल्टो कार और मोटर साइकिल से आये और मुझे जबरन मुह पकडक़र कार मे बिठाकर सोनकच्छ ले गये। ये सभी लोग नाश्ता कर मुझे एक पहाड़ी पर रात को 11 बजे के करीब ले गये। पहाड़ी पर मुझे पटकर मारपीट की व मेरे जेब मे रखे रूपये 10 हजार रूपए छीन लिये और गाली गुप्ता कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि पुलिस मे रिपोर्ट मत करना नही तो और मारेगें। मेरे रूपये जो तम्बाकू वाले को देने थे जो मेरे भाई ने दिया थे। मै जान बचाकर जंगल से भागते हुए अपने घर बमुश्किल आया। उक्त घटना मैंने भाई कोई बताई। श्री पाठक ने पुलिस अधीक्षक से उक्त आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।