देवास। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ कब तक हमारी सीधी साधी जनता को सोशल मीडिया पर संदेश मात्र देकर भरोसे में रखते रहोगे। अब तक कहा थे आप आदरणीय देवास विधायक जी ? आपको देवास की जनता की बहुत फिक्र है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी चौहान एवं सांसद जी को भी समर्पित उस संदेश को मैं चुनौती देता हूं। चौधरी ने कहा कि में साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि अब जनता समझ गई है, पहचान गई है। अपने घरानों से बाहर नहीं निकलते हो और केवल बस बातें करते हो अरे अब तक किया ही क्या है। अब जब कई लोगों की जानें चली गई है, लोग जीना भूल गए हैं। लोग भूल गए हैं कि उनका कोई जनप्रतिनिधि है। देवास में लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश के केवल बातों वाले मुखिया के कहे अनुसार आप बड़े घराने वाले विधायक महोदया अब 45 वार्डों में 45 लोगों की टीम बनाकर पूरे देवास में कोई भूखा ना रहेगा के प्रचार का ढिंढोरा जो सोशल मीडिया पर पीट रहे हो यह क्या सही है। मैं देवास शहर का नागरिक प्रदीप चौधरी निवेदन करता हूं कि आपको देवास की जनता की इतनी फिक्र अगर सच में है तो कृपा करके आप व सांसद जी मिलकर देवास की जनता का बिजली का बिल माफ करवा दे। जो व्यापारी बंधुओं की दुकान के शटर बंद है फिर भी मीटर चालू है उनके भी बिजली बिल माफ करवाने का प्रयास करे।
अपकी मर्जी के बगैर न चलने वाला नगर निगम जो टैक्स वसूली कर रहा है उस पर नियन्त्रण करे। अन्यथा अब विरोध तो होगा। इसकी शुरुआत आपको नजर नहीं में ना हो, लेकिन समय आने पर आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी। हमारे देवास ने ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों अपने को खो दिया है। उसके लिए कुछ सोचे और जो ऑक्सीजन आप प्रमिला राजे परिसर से दे रहे हैं। उसका शुल्क क्यों ले रहे हो।
ऑक्सीजन का शुल्क लेना अगर इतना जरूरी हो हमें बताएं हम लोगों की जरूरत को पूरा करेंगे। जो खुद परेशान है उनसे क्यों शुल्क ले रहे हो और नाम कर रहे हो। व्यवस्था करने का ऐसी कैसी व्यवस्था विधायक के नाम से आपदा में अवसर बनाते आपके वह झूठ के लोग जो शुल्क लेकर ऑक्सिजन बाट रहे हे। उसको कृपा करके निशुल्क करवा दें। क्या आपने खुदने या आपके इशारों पर चलने वाली टीम के साथ कभी महात्मा गांधी चिकित्सालय का दौरा किया। नहीं किया तो अब जाकर वहां की समस्याओं का निराकरण करने प्रयास कर ले।
8 दिन में तैयार होने वाला आपका वह दावा वाला ऑक्सीजन प्लांट आज एक माह में भी क्यों प्रारंभ नहीं हो पाया। ऑक्सीजन प्लांट या उसकी जरूरत को ना समझते हुए आप पहले लॉकडाउन का फायदा उठाकर उस अस्वीकार ब्रिज को ठोपने का प्रयास में जुड़ तो गए हो, लेकिन यह इतनी आसानी से पूरा नहीं होगा। कैसे और कितनी तेजी से आप उस ब्रिज को रात और दिन एक करके युद्ध स्तर पर तैयार कराने में जुटे हो। उतनी ही सिद्धत से अगर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य कराया जाता तो निश्चित हम हमारे सैकड़ों लोगों की जान बचा पाते, लेकिन अफ़सोस आपके जनप्रतिनिधित्व की विफलता के कारण हमें यह भोगना पड़ा और अब अंदेशा हो चुका है कि हमारी अगली पीढ़ी हमारे बच्चे को रोना पड़ेगा। दुर्भाग्य की बात है कितना खूबसूरत शहर हमारा तबाह हो रहा है हमारे लोग मर रहे हैं। श्री चौधरी ने देवास का नागरिक होने के नाते एक बार पुनः हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस देवास की जनता ने आपको और आपके परिवार को करीब 30 सालों से राज्यतंत्र के ना होते हुए भी राजा बनाकर रखा है तो इस जनता के ऊपर रहम करो। जिस प्रकार से प्रदेश में हर विधानसभा में कांग्रेस या बीजेपी हो सब कुछ ना कुछ अपनी जनता के लिए कर रहे हैं। देवास की जनता के लिए राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सुविधाओं के लिए कार्य करें, जिससे कि इस महामारी से हम हमारे लोगो को बचा सके।