देवास शहर को मिली चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एग्जामिनेशन सेंटर की सौगात

देवास।अब देवास, हाटपिपलिया, कन्नोद, खातेगांव, मक्सी के सीए स्टूडेंट्स को सीए की परीक्षा देने उज्जैन एवं इंदौर नहीं जाना पड़ेगा अब देवास मे भी होगी सीए की परीक्षा । उज्जैन ब्रांच ऑफ़ दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के चेयरमैन सीए नीरज जैन ने बताया कि आईसीएआई की देशभर मे 165 ब्रांचेज है। उज्जैन ब्रांच के अंतर्गत देवास, नागदा, शाजापुर के सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स सम्मेलित होते है। लम्बे अरसे से देवास मे सीए के एग्जाम सेंटर खोलने की मांग की जा रही थी। वर्तमान मे देवास के सीए नीरज जैन उज्जैन ब्रांच के चेयरमैन है। फऱवरी मे जब उन्होंने उज्जैन ब्रांच के चेयरमैन का पदभार संभाला तभी से वह सतत रूप से देवास मे सीए एग्जाम सेंटर खोलने के लिए प्रयासरत थे। श्री जैन ने लगातार आईसीएआई के कॉउन्सिल मेंबर्स, रीजनल कौंसिल मेंबर्स एवं हेड ऑफिस के अधिकारियो से चर्चा करके उन्हें सभी प्रकार की सूचना मुहैया कराई जिसके फलस्वरूप आज देवास शहर को ये सौगात मिली। ब्रांच चेयरमैन का टर्म 1 साल का होता है एवं देवास से सीए नीरज जैन ने मात्र 5 महीने के कार्यकाल मे यह उपलब्धि देवास शहर को दिलाई है । यह उनके काम के प्रति लगन को दर्शाता है। श्री जैन के अनुसार वर्ष मे दो बार मई एवं नवंबर मे सीए की परीक्षा आईसीएआई द्वारा आयोजित की जाती है जिसके लिए देवास एवं आसपास के शहर के स्टूडेंट्स को इंदौर या उज्जैन जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है एवं समय भी बर्बाद होता है। जब सीए की परीक्षा होती है तब आईसीएआई द्वारा लोकल सीए मेंबर्स को आब्जर्वर नियुक्त किया जाता है जिससे परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हो सके इसके लिए उन्हें उचित पारिश्रमिक भी दिया जाता है। देवास मे एग्जाम सेंटर खुलने से यहाँ के सीए मेंबर्स ऑब्सेर्वेर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है। नवंबर माह के एग्जाम फॉर्म 05 अगस्त से भरना शुरू होंगे, श्री जैन ने देवास एवं आसपास के शहरों के सीए स्टूटेंड्स से अनुरोध किया है कि वह नवम्बर एग्जाम का फॉर्म भरते समय देवास एग्जामिनेशन सेंटर चुने जिससे की वह देवास एग्जाम सेंटर मे परीक्षा दे सके। इस उपलब्धि पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी , देवास के वरिष्ठ सीए अशोक कुमार महाजन, एस.एम. जैन, विनोद देसरदा, मनीष राठी आदि ने बधाई दी।