देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 जुलाई को अपना स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया। नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि कोरोना नियमावली को ध्यान में रखते हुए अभाविप ने नगर के 8 स्थानों पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमे कुल 246 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को अ.भा.वि.प की कार्य पद्धति एवं विद्यार्थियों का समाज के प्रति दायित्व के बारे में अवगत कराया। वही शाम को अभाविप कार्यकर्ताओं ने सयाजी द्वार स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 73 व अभाविप आकार के दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की। आतिशबाजी के पश्चात वहां कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।