देवास। उज्जैन तोड़ स्थित बांगर में अमलतास अस्पताल के तीसरे माले पर टी.बी वार्ड में से 5 मई की मध्यरात्रि को लैपटॉप चोरी होने की घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा दिनांक 17 जून को बी ए पी थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 5 मई की मध्य रात्रि को अज्ञात आरोपी अमलतास अस्पताल के तीसरे माले पर टी.बी वार्ड में से फरियादी धीरेंद्र सिंह देवड़ा निवासी ग्राम नैनावद जिला उज्जैन (पुलिस लाइन देवास) का डेल कंपनी का लैपटॉप चुराकर ले गया था।जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा 17 जून गुरुवार को बीएनपी थाना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले को बीएनपी थाना पुलिस में पदस्थ सहायक उप निरक्षक राकेश सिंह ने विवेचना में लिया है।