• अस्पताल को निःशुल्क इलाज के लिए मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा मिली मान्यता
देवास। शहर के ग्राम बांगर, उज्जैन रोड पर स्थित अमलतास अस्पताल में अब मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों का निःशुल्क उपचार होगा। इस हेतु अस्पताल को मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा मान्यता मिल चुकी है।
उक्त जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों के निःशुल्क इलाज की मान्यता अमलतास हॉस्पिटल को दी गयी है। अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि देश की सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों की सेवा करने का मौका हमे मिला है और उनके लिए विशेष वार्ड तैयार किये गए है । अमलतास हॉस्पिटल में इसके पहले भी कई योजनाए थी जैसे भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना,कर्मचारी राज्य बीमा निगम ,रौशनी क्लीनिक योजना,जिला अंधत्व निवारण समिति,नशा मुक्ति केंद्र योजना,शासकीय विद्युत कर्मी स्वास्थ्य योजना,जननी सहयोगी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना,मध्य प्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधी आदि।