रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने शक्तिशाली बहुमत दिया है। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और कैंपेन स्टाफ के साथ मंच साझा कर रहे थे। फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित कर रहे ट्रंप ने कहा, कि अमेरिकावासियों के लिए यह एक शानदार जीत है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम अपने देश अमेरिका को ऊंचाई पर ले जाने में मदद करेंगे। यह अमेरिका के लिए एक स्वर्णिम युग होगा। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही देश ने एक इतिहास रचा है। अमेरिकन मीडिया के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल मत मिले हैं, जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस बहुमत पाने से पीछे रह गईं। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है।