देवास। स्वर्गीय मोहम्मद फारुख खान के पुत्र फिरोज एवं जावेद की अवैध गतिविधियों की जांच को लेकर अखण्ड हिन्दू सेना ने संभागीय उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि फिरोज एवं जावेद विगत कई वर्षों से हिन्दू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। जिसका उदाहरण 2018 देखा गया था श्री गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के सामने भवन निर्माण के दौरान इन्होंने मंदिर के सामने बने हुए प्याऊ को क्षत विक्षत कर दिया था। जिसका हिन्दू समाज के द्वारा विरोध एवं आपत्ति दर्ज कराई गई थी। उसके बाद इन्होंने माफीनामा लिख दिया था। तत्पष्चात पुनः प्याऊ का निर्माण करवाया था। अभी तत्कालीन में जो घटना सुनने में आ रही है की इन लोगों के द्वारा सरकारी क्वार्टर का दुरुपयोग किया जाकर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। ये लोग सरकारी क्वाटर में मौजूद पार्किंग स्थल का उपयोग इनके ट्रकों के रखने में कर रहे है। जबकि इनके पास देवास में इनका निवास स्थान है तो इन्होंने अभी तक क्वाटर क्यों नही छोड़ा। वहा पर किस अधिकार से ट्रकों की पार्किंग कर रहे है। क्वाटर में दूसरे लोगों को जो कि न इनके परिवार के है ना ही रिष्तेदार है उनको शरण दे रखी है। साथ ही कई प्रकार की अवैध गतिविधियां सुनने में आ रही है। संगठन ने आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा वन विभाग से सागौन की लकड़ियों का अवैध रूप से अपने पद का इस्तेमाल करते हए एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का कार्य किया जाता है। अखण्ड हिन्दू सेना ने एसपी से मांग की है कि इनकी निष्पक्ष जाॅच करवाई जाए एवं दोषियों को सजा दिलाई जाए। समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन व समाज मिलकर इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने का कार्य करेगा। उक्त जानकारी प्रांत मीडिया प्रभारी विशाल प्रजापति ने दी।