देवास। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बालगढ़ चौराहा स्थित प्रतिमा का अनावरण आखिरकार हो ही गया। विगत दिनों अज्ञात युवक ने शहर के बालगढ़ चौराहे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा था। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने कहा था कि यदि 8 दिनों में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आमजन को साथ रखकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय शासन-प्रशासन व भाजपा की रहेगी। जिसके बाद मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बालगढ़ चौराहा स्थित प्रतिमा का अनावरण हो ही गया।
अनावरण के अवसर पर विधायक गायत्री राजे पंवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र के प्रति अपने जीवन को समर्पित कर भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।अटल जी जहां एक और सफल संगठनकर्ता थे वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई। कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, कुशल वक्ता, हिन्दी साहित्य के महान रचनाकार थे। अपना पूरा जीवन उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिये समर्पित कर दिया । देश के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नही जा सकता।