टोंकखुर्द (विकेश जैन) । थाना परिसर में सोमवार को आगामी त्योहारों की व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी हिमांशु पांडे ने त्यौहार में लगने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं जायजा लिया तथा बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिको और शांति समिति के सदस्यो से व्यवस्थाओं के संबंध में उनके सुझाव मांगे। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य व नागरिकों द्वारा बताया कि नगर में त्योहार के समय आए दिन चक्का जाम रहता है कुछ दुकानदार रोड पर ही दुकान लगा लेते हैं जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है थाना प्रभारी हिमांशु पांडे ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम जुलूस की परमिशन लाना होगी आगामी त्योहरों के पूर्व व्यापारियों से बैठक ली जाएगी। इसके बाद भी नगर में आवागमन की समस्या आई तो व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी इस पर बैठक में शहर काजी इरफान पटेल मेहंदी हुसैन पठान रऊफ कुरैशी आरिफ पटेल विमल सांकला, कमाल पटेल, सुमेर सिंह यादव रानू कुशवाह अनिल खाटवा नितिन ललित रविंद्र सिंह गौर अतीक शेख चन्दर सिंह चौहान कैलाश मंडलोई, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।