कन्नौद:नेमावर हुवे जघन्य हत्त्या काँड के विरोध मे एस डी एम कार्यालय कन्नौद में महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम से आदिवासी समन्वय मंच भारत के माध्यम से आकस संघटन जयस संघटन बिरसा ब्रिगेड संघटन आदिवासी मुक्ति मोर्चा संघटन के दुवारा एसडीएम कार्यलय पहुच कर तहसीदार नागेश्वर प्रसाद पनिका को ज्ञापन सौंपा गया है। मध्यप्रदेश के जिला देवास के नेमावर में एक गरीब परिवार के पाँच सदस्यों की जघन्य हत्याकाँड की जाँच सीबीआई से करवाने और दोषियो को फाँसी की सजा दिलाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानबूझकर लम्बे समय तक आरोपीयो को गिरफ्तार ना किया जाना स्थानीय प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता हे। उक्त सम्पूर्ण घटनाक्रम आमानीय एव निंदनीय हे आदिवासी समन्वय मंच भारत के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संघटनो के दुवारा मांग की जाती हे की
इस जघन्य हत्याकाँड की जाँच सीबीआई से करवाई जाय ताकि साक्ष्य छुपाने वाले सहभागी लोगो के नाम एव वास्तविक तथ्य सामने आ सके इस अवसर पर डॉ राजकुमार बारवाल , विनोद भावर ,सीताराम सोलँकी ,रविन्द्र ईवने ,श्रीराम चौहान ,नजर सिंह उइके , देवेन्द्र खांडे , सुनील सौलँकी उपस्थित थे।
चंचल भारतीय✍️