• आदिवासी समाज ने जन जाति विकास मंच के साथ कड़ी कार्यवाही हेतु दिया ज्ञापन
कांटाफोड़ (बालकृष्ण शर्मा)। शुक्रवार को जन जातीय विकाश मंच के बैनर तले आदिवासियों ने कांटाफोड़ थाना परिसर मे पहुंचकर थाना प्रभारी ज्ञापन दिया। आदिवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आदिवासी सामाज की लड़की को मुस्लिम सामाज के लडके के द्वारा बहला फुसलाकर धर्मातरण करने के उद्देश्य से अपहरण कर ले जाया गया है।उन्होंने ने कहा की उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपहरण व एस टी एस सी एक्ट और धर्म परिवर्तन करने से संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।
इनका कहना है… हमारे द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जैसे ही गुमशुदा मिल जाएगी आगे की कार्यवाही करेंगे। हमने सायबर टीम को भी जानकारी दे दी है जैसे ही मोबाइल चालू होगा लोकेशन मिल जाएगी।
थाना प्रभारी लीला सौलंकी