देवास (बरोठा)[ ✍️नरेंद्र चौहान]। बरोठा थाना अंतर्गत हापांखेड़ा चौराहे पर पर दो बाइक सवार व्यक्तियों की आमने सामने भिड़ंत होने से मौके पर ही मौत हो गई शांतिलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष पिता वृंदावन लाल शर्मा निवासी नेवरी बरोठा फाटा एवं नितेश उर्फ टीनू उम्र 35 वर्ष पिता मदन लाल सिसोदिया निवासी बरोठा दोनों की आमने सामने से मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों की ही मौके पर मौत जहां बरोठा थाना मोबाइल इस पार्ट पर पहुंची एवं 108 एंबुलेंस से देवास जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उनका पोस्टमार्टम हो कर शव परिजनों को सौंप दिया गया मिली जानकारी के अनुसार शांतिलाल शर्मा नेवरी से देवास कुछ काम से जा रहे थे वही बरोठा निवासी नितेश उर्फ टीनू सिसोदिया देवास से बरोठा की ओर आ रहा था जहां दोनों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।