देवास। शहर के नाहर दरवाजा पुलिस थाने में कल 19 अप्रैल को धारा 279 व 304 A के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ जिसमें बाइक सवार मजरूह धर्मेंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी पिग्डम्बर महू व रवि ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी पिग्डम्बर महू को एक आयशर वाहन चालक ने वाहन ( MH 18 BG 7905 ) को लापरवाही व तेज़ गति से चलाते हुए बायपास पर राजोदा के यहाँ लक्की ढाबे के आगे 3 अप्रैल को लगभग 10:30 बजे के आस पास टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार रवि ठाकुर की मौत हो गयी। मामले को सहायक उपनिरिक्षक रामप्रसाद छापर वाल द्वारा विवेचना में लिया है।