• इन्दौर-देवास एवं देवास शहरी क्षेत्रो मे सीटी बस प्रारंभ करने के निर्देश दिए
देवास। समयावधी पत्रो व सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा की गई। जिसमे समयावधी पत्रो का समय सीमा मे उत्तर देने, एवं सीएम हेल्प लाईन संबंधी जानकारी की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। बैठक मे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को प्रथम तथा द्वितीय किश्त दिये जाने तथा हितग्राहियो द्वारा राशि प्राप्त होने के पश्चात भी आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नही किया है ऐसे हितग्राहियो की जानकारी वार्डवार प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कराने हेतु दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसी के साथ 100 दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत होने वाली एक्टीविटी के निर्देश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना मे अंकुर कार्यक्रम के लिये आवास योजना के तहत हितग्राहियो से मिलकर एप डाउन लोड किये जाने एवं पौधा लगाने हेतु कहा गया। आयुक्त ने विभागीय अधिकारियो से अमृत योजना अन्तर्गत डाली गई पानी की लाईन के साथ किये जा रहे नल संयोजनो की वार्डवार जानकारी प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। शासन निर्देशानुसार दी जाने वाली फायर एनओसी की भी चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार सीटी बस के संबंध मे इन्दौर-देवास एवं देवास शहरी ़क्षेत्रो मे सीटी बस प्रारंभ करने के निर्देश भी बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियो को दिये गये। आयुक्त ने बताया कि निगम संबंधी करो का भुगतान यु.पी.आई., पेटीएम, भीम, गुगल पे, एप के माध्यम से भी कर सकते है।