देवास। समयावधी पत्रो, सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो के साथ की गई। आयुक्त ने समयावधी पत्रो की अद्यतन स्थिती के संबंध मे अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की। जिसमे निगम के सभी विभागो से प्राप्त होने वाली शिकायत जो टी. एल. मे रखी गई थी उन्हे अविलम्ब हल किये जाने के निर्देश उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं आर.पी. श्रीवास्तव को दिये। निगम सम्पदा शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जिन हितग्राहियो ने आवास योजना मे प्रथम किश्त प्राप्त कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया है ऐसे हितग्राहियो की फिजीकल रिर्पोट तत्काल प्रस्तुत करने हेतु संबंधित वार्ड उपयंत्रियो से कहा गया। साथ ही इन हितग्राहियो से अवास निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये गये। चल रहे अन्य विकास कार्यो के साथ भोपाल रोड चौराहा से फ्लाय ओव्हर ब्रीज, एबी रोड शीबा होटल से लेकर कैलामाता चौराहा तक दोनो ओर सर्विस रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट की भी जानकारी निगम उपयंत्री जीवन रावत एवं पलक श्रीवास्तव से ली गई। इसी प्रकार बडे नालो मे आनंद नगर, ब्राहम्ण खेडा, बिलावली नालो के साथ ही शहरी क्षेत्रो मे भी की जा रही सफाई मे ओर गति देने हेतु कहा गया साथ ही शहर मे किये जा रहे सेनेटाईजेशन मे रेड झोन, अस्पतालो, मुक्तिधामो एवं मण्डियो मे किये जा रहेे सेनेटाईजेशन की जानकारी निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर ने दी।