• शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों में घायल मवेशियों को गौशाला में न भेज कर पशु चिकित्सालय में भेजे : आयुक्त
देवास। शसन समयावधि पत्रों तथा निगम संबंधित प्राप्त पत्रों तथा माय देवास एप पर प्राप्त शिकायत एवं आवेदनों की समीक्षा आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा की गई। प्राप्त पत्रों में विभागीय अधिकारियों से विभागवार जानकारी ली तथा समयावधि में किये जाने वाले कार्यो की चर्चा कर लंबित कार्यो में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार गौशाला से संबंधित कार्यो में पानी, आहार तथा की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी पवन माहेश्वरी को निदेशित किया गया कि शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों में घायल मवेशियों (गायों) को पशु चिकित्सालय में भिजवाया जाय न कि गौशाला। घायल बीमार गायो को उपचार मिले इस हेतु पशु चिकित्सालय को पत्र भी देने हेतु निर्देशित किया । डीसी वित्त पुनित शुक्ला को माय देवास एप पर प्राप्त आवेदनों को संज्ञान में लेकर जारी किये जाने वाले जन्म प्रमाण पत्रों को समयावधि में निराकरण करने को कहा। आयुक्त द्वारा जल जीवन, हाट बाजार प्रपोजल, सूत्र सेवा बस स्टॉप से संबंधित चर्चा की साथ ही जिन हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि प्राप्त की किंतु आवास निर्माण नहीं किये जा रहे हैं, ऐसे हितग्राहियों की जानकारी एकत्र कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने शासन निर्देशानुसार फायर एन.ओ.सी., लिफ्ट से संबंधित चर्चा कर जिन्होंने एन.ओ.सी. नहीं ली है उन्हें पत्र दिये जाने के साथ ही सात दिवस में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव को शहर की बिल्डिंगों, अस्पतालों में लगी लिफ्ट के आडिट हेतु पत्र देने को कहा।