नेवरी(नरेंद्र चौहान)- शासकीय आयुष औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर नेवरी के प्रभारी श्री संजय शर्मा की प्रेरणा से ग्राम नराना के पूर्व सरपंच स्वर्गीय हीरासिंह बड़वाया एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय शारदा बाई बड़वाया की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री मेहरबानसिंह बड़वाया द्वारा पौधरोपण किया गया।श्री मेहरबानसिंह ने बताया कि मुझे इस पुनीत कार्य हेतु डॉ संजयजी शर्मा के द्वारा प्रेरित किया गया और आज अपने माता पिता की स्मृति में पौधारोपण करते हुए मुझे आत्मिक सुख की अनुभूति हुई।मैं स्वयं इसी तरह औरों को भी अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधरोपण के महत्व को समझा कर प्रकृति की रक्षा हेतु प्रेरित करूँगा।
श्री शर्मा ने आम जनता से भी निवेदन किया कि वे भी अपने पूर्वजों की स्मृति में कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प अवश्य लें।इस अवसर पर माखन पाटीदार,करणसिंह कलौता शिक्षक,जगदीश चौधरी,मनोज पाटीदार,मुकेश लोधी आदि उपस्थित थे।