बड़ा हादसा होने से बचा जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे है इस और ध्यान
सुन्द्रेल बिजवाड । इंदौर बेतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर विजेश्वर ढाबे के पास आज सुबह 7 बजे के लगभग रेत से भरे दो आवरलोड वाहनों की भिड़ंत हो गई आगे चल रहे रेत के एक ट्राले mp 09GE 0650 को पिछे से रेत भर कर आ रहे एक डम्पर mp 09 HH 6903 ने टक्कर मार दी दोनों गाड़ियों में सवार चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई है जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियां ओवरटेक करने के चक्कर में रोड के ऊपर आपस में टकरा गई वही इस घटना के कारण रुक रुक कर जाम भी लगा इधर घटना की जानकारी लगते ही बिजवाड चौकी हेड साहब मोहन सिंह राणा, सैनिक गुलाब पटेल, राजेश नरवरिया, एनसीसी के जवान विजय गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला वह जाम खुलवाया वही दोनों गाड़ियों को रोड पर से हटाने के लिए कोशिश कर रहे थे वही एक प्रश्न यह रूठता है कि नेशनल हाईवे पर रेत के आवरलोड ट्राले डंपर बेधड़क दौर रहे हैं वही ओवरलोड गाड़ियों के लिए नेशनल हाईवे पर नाके भी लगाए गए हैं उसके बाद भी आवरलोड रेत लेकर वाहन दौड़ रहे इस संबंध में जब खनिज अधिकारी रमेश सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा नाके पर टीम लग राखी हैं और आवरलोड वाहनों पर करवाई भी जा रही है रेत परिवहन कर रहे हैं ट्राले डंपर के नंबर में मिटे हुए दिखाई दिये जिससे एक चीज यह साफ होती है कि नंबर मिटा कर वाहन चलाकर रेत का गोरख धंधा कर रहे है इस संबंध में जब परिवहन अधिकारी जया वासपा देवास से बात करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इस और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए
?️ दीपक शर्मा