बागली- सामाजिक संस्था समाज प्रगति सहयोग संस्था अंतर्गत बागली क्षेत्र में समिति के दुवारा कोरोना महामारी कि आने वाली लहर को ध्यान में रखते हुये नवागत अनुविभागीय अधिकारी शोभाराम सोलकी तहसीलदार राधा महंत समिति की सचिव उषा परमार सदस्य रेखा भाटी शोभित जैन की उपस्थिति में बागली ब्लाक की 116 आशा कार्यकताओ को आज प्लस आक्सीमीटर वितरण किया
साथ ही संस्था के दुवारा कोरोना महामारी की रोकथाम व टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बागली ब्लाक के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार अभियान को झण्डी दिखा कर रवाना किया इसी दौरान बागली समिति को ऑक्सीमीटर मशीन दी गई दी गई
इस अवसर पर बागली प्रगति समिति के कार्यकरता रहनुमा मिर्जा, मुरलीधार खाराडिया, निसारअली, हरेन्द्र पाण्डे, सुनील कुमावत, धर्मेन्द्र झिलोरिया आदि उपस्थित रहे इन्होंने अतिथियों का स्वागत भी किया