आष्टा (विक्रम ठाकुर)। देश में कोरोना का कहर शुरू होते ही भारतीय स्वास्थ सेवाओ की कमी के चलते सेकड़ो लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा है। वही कोरोना की दूसरी लहर आने ओर देशभर में जहा ऑक्सीजन की कमी हुई वही अस्पतालों में बिस्तर ओर संसाधनों की कमी से कई परिवार उजड़ गए। अब वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार भारत मे तीसरी लहर भी आने का अंदेशा बताया गया है जिसकी तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। ऐसे में आष्टा व्यापारी महासंघ ने क्षेत्र के सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में तीसरी लहर की तैयारी के लिए अस्पतालों में संसाधनों सहित स्टाफ की आपूर्ति के लिए अपील की है। जिससे आने वाली तीसरी लहर में पिछली दूसरी लहर की तरह हर तरफ त्राहि न मचे। व्यापारी महासंघ के रूपेश राठौर, आदेश शर्मा, धरम सोनी, शैलू मेहता, विपुल छाजेड़, संदीप सोनी, पवन रांका, मनोज जैन, प्रशांत जैन, अश्विन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर के कई व्यापारी असमय इस दुनिया को अलविदा कह गए जिनकी क्षति की भरपाई करना नामुमकिन है। ऐसे में तीसरी लहर आने के पहले ही आष्टा क्षेत्र में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाये तो क्षेत्र के लोगो को बाहर नही जाना होगा। साथ ही महासंघ ने सभी से अपील भी की लोग अभी भी बिना मास्क के व्यापार कर रहे है और ग्राहक भी बिना मास्क के बाजारी में घूम रहे है ऐसे में तीसरी लहर का आना शत प्रतिशत हो सकता है इसीलिए जब भी घरों से बाहर निकले तो मास्क लगा कर ही निकले और सामाजिक दूरी का भी पालन करे।