मेडिकल, दूध व आटा चक्की की दुकानें पर रहेगी छुट
उज्जैन। उज्जैन में अब 30 अप्रैल तक संपूर्ण लॉक डाउन कलेक्टर आशीष सिंह ने घोषित किया गया है। जिले में 30 अप्रेल तक शादियों की सभी परमिशन की गई निरस्त कर दी गयी है। मेडिकल और आवश्यक सेवाओं से संबंधित संस्थान ही खुले रहेंगे।
अब उज्जैन में 21 अप्रैल से 30 अप्रेल तक उज्जैन शहर और जिले के ग्रामीण इलाको में पूरी तरह लाकडाउन रहेगा। सिर्फ दवाई ,दूध ,सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा फिलहाल किराना दुकाने भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले समय में किराना दुकानों पर विचार किया जावेगा। वहीं जिले में दी गई शादी समारोह की सभी परमिशन निरस्त कर दी गई है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच शादी के मुहूर्त होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने शादी की परमिशन लेकर तैयारियां कर ली थी लेकिन जिला प्रशासन ने शादी समारोह की सभी परमिशन निरस्त कर दी है।
• 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लॉकडाउन में यह रहेगी व्यवस्था।
• मेडिकल और चिकित्सा सुविधाएं चालू रहेंगे।
• आटा चक्की सुबह 7 बजे 11 बजे तक खुल सकेंगी।
• दूध की दूकान सुबह 7 से 11 और शाम 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी।
• शव यात्रा में अधिकतम 10 लोग सम्मलित हो सकेंगे।