देवास (कांटाफोड़) – मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी शनिवार को कांटाफोड़ क्षेत्र के शोक संतृप्त परिवारों के बीच पहुंचे। जोशी वन विभाग के पूर्व एसडीओ रहे श्याम सुंदर पाराशर, भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ के समय के नेता लक्ष्मी नारायण गोमलाडू व जोशी परिवार के निज निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। दीपक जोशी ने कहां की कांटाफोड़ क्षेत्र से मेरे पिताजी के समय के पारिवारिक संबंध रहे हैं यहां के नागरिकों का हर समय मुझे सहयोग मिला है और इस दुख की घड़ी में मैं हर समय इन परिवारों के साथ खड़ा हू। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल, सत्यनारायण तिवारी, मदन जायसवाल पुरुषोत्तम बियानी, संतोष चौबे, सुशील पसारी, शैलेश जायसवाल, दीपक धारीवाल,दिलीप अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
? बालकृष्ण शर्मा कांटाफोड़