गढ़ाकोटा(सागर) कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिला सागर के जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे ने एक खुला पत्र जिसे उन्होंने पैगाम नाम दिया है जिसे सोशल मीडिया व इमेल व टिवटर एड्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम प्रेषित किया है जिसकी प्रति प्रेस को भी जारी की है।
डॉ चौबे ने अपने पैगाम में लेख किया है कि मीडिया में प्रकाशित खबर से पता चला है कि आप मुख्यमंत्री जी सोमवार को सागर सम्भागीय मुख्यालय पर कोरोना को लेकर बैठक ले रहे थे तभी टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी के द्वारा आई टी आई कॉलेज में पदस्थ लिपिक रमाकांत मिश्रा की पुत्री बर्षा मिश्रा को विधायक जी ने यह कहते हुए वर्चुअल मीटिंग के दौरान आपसे कहा था कि अपनी इस भनेजन कि पीड़ा पर गौर फरमाए और बर्षा को बात करने आगे किया तब वर्षा के बताया कि उसके पिता को कोरोना हुआ और उनकी आँख में ब्लैक फंगस की बीमारी भी हो गई है जिसकी कई सर्जरी सहित उनका उपचार ग्वालियर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और अब तक 10 इंजेक्शन लग भी चुके है और डॉक्टर्स का कहना है कि इंफेक्शन रोकने उनको 60 इंजेक्शन और लगाना पड़ेगे अब मेरे परिवार की उक्त इलाज कराने आर्थिक हैसियत नहीं है तथा उक्त समस्या को लेकर मैंनें मीडिया और लगभग सभी जनप्रतिनिधियों से मदद को गुहार लगाती चली आ रही है और अब आपसे भी फ़रियाद करती हूँ कि आप मदद करें ।
आपने वर्षा की उक्त समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसके पिता को ग्वालियर कलेक्टर को प्राइवेट अस्पताल से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने निर्देशित किया उक्त समाचार और आपकी सक्रियता को देखकर अच्छा महसूस हुआ ।
अपने पत्र के अंत मे डॉंक्टर चौबे ने लेख किया यदि आप ऐसी सक्रियता द्वितीय लहर के आरंभ में दिखलाते तो प्रदेश की आम जनता जिन तकलीफ़ से गुजरी है और प्रदेश में दवाओं,ऑक्सीजन, बेंटिलेशन इत्यादि की कुव्यवस्थाओं के चलते असँख्य मौते हुई है उनको कुछ हद तक रोका जा सकता था । आपने जो विधायक की पहल पर वर्षा के भर्ती बीमार पिता की पीड़ा के निदान की दिशा में पहल की वह ठीक है अब ऐसे सौकड़ों लोग और भनेज-भनेजनों जिनको विधायक उपलब्ध नहीं है उसको लेकर क्या कोई स्कीम है आपके पास है यदि हाँ तो बहुत बेहतर उसे तत्काल जनहित में सार्वजनिक करें यदि नहीं तो मेरा आग्रह है कि जैसे आपने समस्याओं की शिकायतों को लेकर नम्बर 181 कि खिड़की चालू की है हालाकि उसे बेहतर नहीं कह सकते है फिर कुछ न होंने से तो बेहतर है । ऐसी ही एक खिड़की कोविड 19 की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश में तत्काल शुरू करें तथा उनकी मानीटरिंग 181 की भांति लम्बी प्रकिया से गुजरने जैसा ढांचा न बनाया जावे यह ध्यान रखा जावे और संभव हो सके तो प्रतिदिन आप स्वंम या आपकी अनुपस्थिति में कोई गम्भीर उसकी मानीटरिंग करें तो प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज से थोड़ा बेहतर कर पायेगी साथ ही आपसे इस पैगाम का अंतिम आग्रह है कि मौतो के आंकड़े और उसकी पारदर्शिता को लेकर जो नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने प्रश्न किया है उससे चिड़े नही यह दौर ऐसी छोटी-छोटी बातों पर एफ आई आर करने का नहीं है अपितु पक्ष विपक्ष सभी को मिलकर इस समस्या से प्रदेश को बाहर लाने की दिशा में बिना राजनीति के या कहे राजनीति को अलग रखकर ईमानदाराना प्रयास करने होंगे और ऐसा हम तभी कर पावेगें जब हम ऐसी ओछी राजनीति को त्यागे आशा करता हूँ कि आप मेरे पैगाम रूपी पत्र पर सकारात्मक निर्णय लेंगे तथा कमलनाथ जी पर की गई एफ़.आई.आर. को भी प्रदेश हित में तत्काल वापिस लेकर स्वच्छ राजनीति की बहाली करेगें..
डॉ राजेन्द्र चौबे