जी हां हम बात कर रहे हैं जिला देवास तहसील सोनकच्छ के पास नगर पीपलरावां की जहां पर एक व्यापारी द्वारा लॉकडाउन का विरोध करते हुए कहे रहे कि हमने पिछली बार लॉकडाउन विरोध नहीं करा क्योंकि इस बार हमें पता था कि हमें लॉक डाउन का पालन करना है पर अब ऐसे हालत हो गए हैं कि ना तो हमे घर से बाहर निकल ने दिया जा रहा है रोजगार के लिए और ना ही हमारी दुकान खुल रही है ऐसे में हम कैसे हमारा घर का खर्चा कैसे उठाएंगे और उनका कहना है कि अगर हमें घर से बाहर रोजगार के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है तो हमें हमारे खाते में ₹ 300 से ₹500 सरकार डालें ताकि हमारे घर खर्च चल सके ऐसे में हमने 6 महीने तक लॉक डाउन का पालन किया अभी स्थिति यहां बन गई है कि हम घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ना ही दुकान खोल सकते हैं इसीलिए हम सरकार के इस लॉकडाउन का विरोध जताते हुए हमारे घर के सामने काले झंडे टांग दिए और मैं उन सभी व्यापारियों भाइयों से निवेदन करता हूं कि अपने घर के सामने और दुकान के सामने काले झंडे टांग दे और इस बार का लॉक डाउन का विरोध करें क्योंकि हर छोटा गरीब आदमी रोज सुबह मजदूरी करने जाता है और शाम को आकर ही घर में खाना बनता है ऐसे ही अगर हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन रहेगा तो गरीब आदमी है अपना घर कैसे चलाएगा इसलिए मैं इस लॉक डाउन का विरोध करता हूं और सभी व्यापारियों से निवेदन करता हूं कि लॉकडाउन का विरोध करें
दीपक झाला की रिपोर्ट