देवास। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई लोगों में ऑक्सीजन की कमी आई है। धरती पर ऑक्सीजन देने का काम पेड़ों के अलावा और कोई नही कर सकता। पौधे लगाकर ही पर्यावरण बचाया जा सकता है। पेड़-पौधों की कमी के कारण ही पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, जिससे ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। श्रीजी बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि समिति की मीडिया प्रभारी दुर्गा कुमावत की दादी का ऑक्सीजन की कमी के कारण आकस्मिक निधन विगत दिनों हो गया था।
![](https://dewasexpress.com/wp-content/uploads/2021/05/002-edited-1.jpg)
गुरूवार को दादी का 13वां था। तेहरवें पर कुमावत परिवार ने ग्राम बिंजाना स्थित निवास पर पौधारोपण कर शहरभर में 1000 पौधे रौंपने का संकल्प लिया। समिति द्वारा आगामी दिनों में इस संकल्प को पूरा किया जाएगा। इस दौरान मुरली कुमावत, राम कुमावत, मयूर कुमावत, उर्वशी कुमावत, दीपिका कुमावत, विनोद कुमावत, धीरज कौशल, सतीश बागवान, दिनेश कुमावत, अजय कुमावत आदि उपस्थित थे।