देवास। महामारी के दौर में एक तरफ जहां लोग नि स्वार्थ सेवा दे रहे है वही दूसरी और कुछ समाज के दुश्मन इस वक़्त भी काला बाज़ारी करने से बाज नही आ रहे। देवास पुलिस द्वारा बीते दिनों से काला बाज़ारी करने वालो पर नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में कल कोतवाली पुलिस ने चुड़ी बाखल निवासी आरोपी को उज्जैन रोड स्थित पुल के नीचे से तकरीबन सवा आठ बजे के आस पास अत्यधिक दामो पर ऑक्सीजन रिफिलिंग करके कालाबाजारी करने वाले युवक रिज़वान पिता मुश्ताक शेख उम्र 29 वर्ष निवासी 66 चूड़ी बाखल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि काला बाज़ारी की सूचना मिलने और थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नकली ग्राहक भेजकर इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी के पास से 2 ऑक्सीजन सिलेंडर (1-खाली व 1 भरा) एवं 16800 रूपए नगद जब्त किए है आरोपी पर धारा 269,270 भादवि. 53/आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 3 महामारी अधिनियमके तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले को उप निरक्षक राकेश बोरासी द्वारा विवेचना में लिया गया है।