कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई प्रकरण दर्ज..
कन्नौद: पंचपीर दरगाह के सरकारी तालाब से हजारों घन मीटर जेसीबी पोकलैंड से दिन रात अवैध मुरम माफियाओं के द्वारा स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में कई घन मीटर खोद डाला है।इस तालाब की मुरम किसने खोदी, मुरम की रायल्टी से सरकार की कितनी आय हुई इसको लेकर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। इसी तारतम्य में मुरम खनन कर अविकसित निर्माणाधीन कॉलोनी श्रीनाथ को एक कॉलोनाइजर विकसित कर रहा था, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय तलाब से अवैध मुरम खनन कर शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए की रॉयल्टी का चूना लगाया है। इस मामले की जानकारी हमारे संवाददाता चंचल भारतीय के द्वारा देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को दी जिसको कलेक्टर ने शिकायत को विश्वसनीय मानकर तत्परता से एक्शन लेते हुए कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, एवं खनिज अधिकारी रमेश चंद सोलंकी को निर्देशन देकर कन्नौद स्थित शिव धाम कॉलोनी के सामने न्यू अविकसित श्रीनाथ कॉलोनी में विकसित करने के लिए अवैध मुरम से रोड निर्माण कार्य चल रहा था। व बालू रेती का भंडारण पाया गया है।देवास खनिज अधिकारी रमेश सोलंकी ने प्रकरण दर्ज कर बताया कि श्रीनाथ कॉलोनी के रूपेश चुंडावत निवासी कन्नौद एवं कलोनी को विकसित कर रहे है। ठेकेदार राजेश सिंघल निवासी कन्नौद से पूछताछ कर प्रकरण पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। खनिज अधिकारी रमेश चंद्र सोलंकी ने बताया कि उक्त मामले का मूल्यांकन करना शेष है। हमारी टीम संदलपुर फाटे पर रेत परिवहन को लेकर अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। जिस कारण कन्नौद में की गई कार्यवाही को लेकर मोरम का मेजरमेंट एवं मूल्यांकन होना शेष है जिस कारण रॉयल्टी का मूल्यांकन होना बाकी है आगामी कार्रवाई कलेक्टर न्यायालय से होना है।
चंचल भारतीय✍️