कन्नौद: तलाब नरसिंह मंदिर एवं प्राचीन नरसिंह मंदिर मल्हारगंज पर विष्णु के दस अवतारों में से एक चौथे अवतार के रूप में अवतरित नरसिंह भगवान की जयंती वैसाख मास की शुक्लपक्ष चतुर्दशी को प्राचीन परंपरा अनुसार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है। लेकिन कोरोना संक्रमण गाइडलाइन के कारण परंपरागत उत्सव मंदिर में ही मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित दिनेश चंद्र तिवारी जी ने बताया कि भगवान नरसिंह का प्रातः भव्य अभिषेक कर आरती कर महा प्रसादी का भोग लगाया गया। नरसिंह भगवान की जयंती के अवसर पूर्व विधायक ब्रजमोहन धूत, राधेश्याम धूत, जगदीश धूत, सुरेश माफीदार ,राजेश धूत, बृजेश धूत, रोहित तिवारी, रमेश मालवीय, संजय शर्मा, आदि दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
चंचल भारतीय✍️