• किचन का निरीक्षण कर किचन में खाने की गुणवत्ता को किया टेस्ट
• चिकित्सकों एवं मरीजों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग करने के दिए निर्देश
देवास। जिला चिकित्सालय और जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ का कायाकल्प अभियान अंतर्गत कायाकल्प किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिला चिकित्साल में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शुक्ला ने जिला अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण किया और जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किए जा रहे हैं सुधार कार्यों को देखा। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की व्यवस्था देखी। किचन का अवलोकन किया। किचन में उपस्थित कर्मचारियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की और मीनू के अनुसार दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन की गुणवत्ता को टेस्ट किया। किचन प्रभारी से पुछा की किचन के लिए उन्हें और किस-किस चीज की जरूरत है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया ऑक्सीजन प्लांट को आवश्यकता के अनुरूप उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के पीछे परिसर में साफ-सफाई पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं जिला चिकित्सालय में एंट्री गेट से लेकर दोनों साइड लाइटिंग पोल लगाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। साथ ही वाहनों के पार्किंग के लिए चिकित्सकों की पार्किंग व्यवस्था एवं आने वाले मरीजों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग करने के लिए निर्देश दिए। कायाकल्प अभियान के दौरान किये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि अभी मरीजो का दबाव नही है। इस स्थिति का लाभ लेकर हमें यहां हर प्रकार से जिला अस्पताल का कायाकल्प कर लेना चाहिए। जिसमें रंग रोगन, लाइट फिटिंग, खिड़की दरवाजों के सुधार कार्य, छतो के पंखे व छत का सौंदर्यीकरण आदि सभी कार्य सही तरीके से मेंटेन कर लें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में वे इन कार्यों का निरीक्षण व जिला चिकित्सालय का दौरा करते रहेंगे।