देवास। कल 27 मई को जिले में 34 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी जिसमे 16 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को तो शेष 18 केंद्रों पर 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सीन लगायी जावेगी। कुल 34 केंद्रों में से सिर्फ एक केंद्र पर को-वैक्सीन लगायी जावेगी बाकि सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन लगायी जावेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि टीकाकरण 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर संबंधित स्लॉट बुक करना होगा स्लॉट में टीकाकरण संस्था का चयन करने पर मोबाईल पर मेसेज आएगा उसमें टीका लगाने की तारीख़ ओर समय का उल्लेख होगा उसी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवायें।
• वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए आप कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल पर संपर्क कर सकते है जिसका नम्बर 07272-222202 है।
• देखे जिले में 27 मई को किन केंद्रों पर कौन सी वैक्सीन कितनी संख्या में लगायी जावेंगी। ??