देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि 8 जुलाई 2021 को केवल कोवीशील्ड वैक्सीन के सत्र केवल देवास शहरी क्षेत्र में 20 संस्थाओ पर आयोजित होंगे। जिसके अन्तर्गत कोवीशील्ड वैकसीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज दिये जायेंगे एवं आम नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने प्रथम डोज कोवीशील्ड वैक्सीन का लगवा लिया है निर्धारित अवधि 84 दिन पूर्ण होने पर दूसरा डोज 8 जुलाई 2021 को अवश्य लगवाएं।
सत्र मल्हार स्मृति मंदिर ,देवास आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोराहा, देवास चिमानाबाई स्कूल, देवास गीता भवन देवास ,भंडारी अस्पताल देवास सरकारी, स्कूल जवाहर नगर देवास ,संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ ,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी ,संजीवनी क्लिनिक नागदा, यूपीएचसी बावड़िया ,यूपीएचसी इटावा ,किंग जॉर्ज स्कूल, बजरंग नगर ,ज्ञान सागर स्कूल, मुखर्जी नगर, देवास इसलामिया कर्मिया स्कूल शुक्रवरिया हाट, देवास पद्मजा स्कूल ,अमृत इंटरनेशनल नगर लिमिटेड देवास ,टाटा इंटरनेशनल नगर लिमिटेड टाटा चोराहा देवास ,आयशर इंडस्ट्री, इंडस्ट्रियल एरिया देवास, मिडिल स्कूल नंबर 02 खारी बावड़ी देवास, गवर्नमेंट स्कूल रसलपुर देवास शिशु विहार स्कूल, मिल रोड, देवास, में आयोजित होंगे।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।