Dewas कांग्रेस का आरोप : उज्जैन रोड ब्रिज से लेकर नागू खेड़ी तक बनने वाले फोरलेन सड़क नहीं हुई स्वीकृत…
देवास। शहर के व्यस्थतम मार्गों में से एक उज्जैन रोड को कई वर्षों से चौड़ीकरण का इंतजार है।
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि उज्जैन रोड रेलवे ब्रिज से लेकर नागूखेड़ी तक बनने वाली फोरलेन सड़क आज तक स्वीकृत नहीं हुई है। अगर स्वीकृत हुई है तो इसका इसका श्रेय लेने वाले इसका स्वीकृति पत्र सार्वजनिक रूप से उजागर करें।
कांग्रेस ने कहा कि हमारे द्वारा हो उज्जैन रोड ब्रिज से लेकर नागू खेड़ी तक फॉर लेन सड़क बनाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, ज्ञापन दिया गया, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मार्ग की चौड़ाई कम होने से लगातार इस रोड पर दुर्घटनाएं घटी है वहीं कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। बावजूद सड़क की स्वीकृति आज तक नहीं हुई।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने सार्वजनिक रूप से यह कहा कि उज्जैन रोड ब्रिज से लेकर नागू खेड़ी तक के मार्ग को फोन लेने में तब्दील किया जाएगा इस के लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है। असल में देखा जाए तो उक्त सड़क के लिए आज तक राज्य सरकार की ओर से कोई स्वीकृति नहीं मिली है 12 मार्च को पेश किए गए बजट में भी उक्त सड़क को लेकर कोई राशि का आवंटन नहीं किया गया है।
कांग्रेस का कहना है कि सिंहस्थ को लेकर सरकार ने 2000 करोड रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान किया है लेकिन शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क में से एक उज्जैन रोड ब्रिज से लेकर नागूखेड़ी तक फॉर लेने की स्वीकृति नहीं हुई ।
विधायक सांसद कह रहे हैं कि इसकी स्वीकृति हो चुकी है तो स्वीकृति का पत्र सार्वजनिक रूप से उजागर करें एवं सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करें।
आज इस मार्ग से नागूखेड़ी तक अनेक कालोनियां बन चुकी है जिसमें हजारों नागरिक रोजाना आना-जाना कर रहे हैं , वही इस मार्गचाणक्य पूरी, मेंढकी तक जुड़ गया है जिससे इस और आने वाले क्षेत्र के लोग भी इसी सड़क से आते जाते हैं ।
कांग्रेस ने मांग की है कि अगर सांसद विधायक कह रहे हैं की किया गया तो कांग्रेस फिर से सड़कों पर आकर आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की रहेगी।