कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे ने साथियों के साथ शाहपुर पहुँचकर शोक व्यक्त किया
गढाकोटा(सागर) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. वीरेन्द्र गौर और शाहपुर नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी स्व.महेन्द्र यादव के निवास शाहपुर, कांग्रेस के साथियों सहित पहुँचकर दोनों नेताओं के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे के साथ गढाकोटा मंडलम अध्यक्ष सेठ आदेश जैन,बरिष्ठ कांग्रेसी व गढ़ाकोटा नगरपालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्यासी रहे लक्ष्मी कोरी ,कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिलाउपाध्यक्ष उमेश तिवारी तथा शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासीन खान भी थे , डॉ चौबे व उनके साथियों ने स्वर्गीय दोनों नेताओं के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनके इस गहन दुःख में स्वंम को सहभागी बताते हुए अपनी शोक संवेदना अभिव्यक्त की
इस अवसर पर डॉ चौबे ने अपने शोक संदेश में कहा कि हमारे दोनों प्रिय नेताओं के इस तरह असमय हमें छोड़कर चले जाने से न केवल शाहपुर नगर को अपितु रहली विधानसभा क्षेत्र और सम्पूर्ण जिले कि न केवल कांग्रेस पार्टी को ही अपूरणीय क्षति हुई है बल्कि हमने समाज के लिए अपने स्वंम के स्वास्थ्य की चिंता किये बग़ैर सदैव समर्पित भाव से कम करने वाले दो बेहतरीन इंसान को खो भी सदैव के लिए दिया है जिनकी कमी हमें हमेशा सालती रहेगी परन्तु उनका समाज व पार्टी के लिए काम करने का जज्बा व समर्पण हमें सदैव ऊर्जा व प्रेरणा प्रदान करेगा..