7 पेटी देसी शराब के साथ हौंडा सिटी कार जप्त कर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पिता रमेश माली पर मोटर व्हीकल एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत की कार्यवाही
कन्नौद: पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार डॉ शिव दयाल सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध गोरखधंधे के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में थाना कन्नौद की टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने वालों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर हौंडा सिटी कार एमपी 09 एचडी 5695 से अवैध शराब लेकर सतवास तरफ से आ रही है। प्राप्त सूचना को विश्वसनीय मानकर सूचना की तस्दीक के लिए उप निरीक्षक लोकेश कुशवाहा, हिमांशु तोमर, लोकेंद्र, मोहन सिंह चौहान, पालीवाल एग्रो फार्म के सामने सतवास रोड कन्नौद पर पॉइंट लगाकर वाहन चेकिंग की गई मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार होंडा सिटी कार आती दिखाई दी जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम धर्मेंद्र पिता रमेश चंद्र माली उम्र 25 साल निवासी ग्राम टाकलीखेड़ा बताया संदेही धर्मेंद्र की कार की तलाश थी लेने पर कार की डिग्गी लाक थी जिसे चालक धर्मेंद्र से खुलवा कर चेक किया गया जिसके अंदर भूरे रंग की 7 पेटियां रखी थी। पेटियों को चेक करने पर देसी मदिरा प्लेन के क्वार्टर होना पाया गया संदेही धर्मेंद्र से शराब परिवहन करने के संबंध में वैध अनुज्ञा पत्र व उक्त वाहन क्रमांक एमपी 09 एचडी 5695 के दस्तावेज मांगने पर संदेही धर्मेंद्र के द्वारा कागजात नहीं होना बताया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व 130/177(3) एम. व्ही एक्ट का दंडनीय होने से मौके पर उक्त वाहन जिसकी कीमत करीब ₹200000 सहित वाहन के अंदर रखी 7 पेटी देसी मदिरा शराब की कीमत ₹28000 रुपए के मुताबिक संपत्ति जब्ती कर कब्जा पुलिस लिया तथा आरोपी धर्मेंद्र को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार, उप निरीक्षक चिंतामन चौहान, उप निरीक्षक लोकेश कुशवाहा, प्रधान आरक्षक रवि वर्मा, आरक्षक मोहन सिंह चौहान, आरक्षक राजकुमार हिमांशु तोमर का सराहनीय योगदान रहा।
चंचल भारतीय✍️