कन्नौद(चंचल भारतीय):कोरोना महामारी के दौर में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी परीक्षा फीस भरी परंतु छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से कोई सुविधा नहीं मिल रही है छात्र परीक्षा देने के लिए उत्तर पुस्तिका बाजार से खरीद रहा है क्या छात्रों के पैसे से शिक्षा विभाग अपना भंडार भर रहा है ! एन एस यू आई कार्यकर्ताओ ने मांग करते हुए कहा कि कल से ही छात्रों को उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में उपलब्ध कराई जाए साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन मीना,उपाध्यक्ष फारूक खान,शुभम पटेल,आशीष वर्मा,लोकेश बन्ना,अख्तर पटेल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे