गढाकोटा (सागर) कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई के निर्देशानुसार तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री रजनीश हरबंश सिंह के मार्गदर्शन अनुसार “कुशासन से मुक्ति”आंदोलन” के प्रथम चरण की शुरुआत करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम स्थानीय तहसीलदार कुलदीप परासर को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे के नेतृत्व में स्वास्थ्य चिकित्सा बेकारी बेरोजगारी और बेतहाशा बढ़ती महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण छाया अप्रत्यक्ष आपातकाल और देश-प्रदेश में व्याप्त कुव्यवस्थाओं और अराजकता को दुरूस्त किये जाने के सम्बंध में महामहिम से सरकार को निर्देश दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसिजनो के साथ मिलकर तत्सम्बधित ज्ञापन का वाचन कर सौपा जिसकी प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल महोदय को भी भेजी गई।
इस अवसर पर डॉ चौबे ने कहा कि मोदी सरकार ने विगत 7 बर्षो में जो भी नियम कानून देश मे लागू किये उनके हर एक नियम कानून से आम आदमी को तकलीफ ही हुई है फिर चाहे वह नोटबन्दी हो या जीएसटी और किसानों के ऊपर जबरन लागू किये तीन कृषि कानून, जिनका दुष्प्रभाव केवल किसानों पर ही नहीं बल्कि पूरे देश व देशवासियों पर भी पड़ेगा ,उक्त काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली की बॉर्डर पर पिछले सात महीनों से देश का किसान लगातार विरोध करते हुए आंदोलनरत है और सरकार है कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेग रही ।
कांग्रेस जनहित और जन सरोकार के मुद्दों को लेकर आंदोलन कर जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी।
कमलेश साहू ने कहा कोरोना काल मे सरकार की उदासीनता के चलते सौकड़ों लोगो ने आक्सीजन और दवाओं के आभाव में दम तोड़ा और निर्मम सरकार राज्यो के चुनाव में व्यस्त रही। उमेश तिवारी ने कहा भारत के लोग इस सरकार की कुनीति के कारण दुनिया मे सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीद रहे जबकि कच्चे तेल के भाव वर्तमान में यूपीए कांग्रेस नेतृत्व की सरकार से समय से आधे चल रहे है इस तरह सरकार की गलत नीतियों के चलते देश मे बेतहाशा मंहगाई बढ़ रही जिस कारण अब केवल देश के गरीब आदमी का ही नहीं बल्कि मध्यम वर्ग का बजट भी बुरी तरह गड़बड़ा गया है । मजीद खान ने कहा के बेकारी और बेरोजगारी ने युवाओं को निराशा में डुबो रख्खा है और सरकार है कि कुम्भकर्णी निद्रा में निमग्न है।
कार्यक्रम के अंत मे कन्हैया लाल पटेल ने देश व प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि देश अराजकता और अप्रत्यक्ष आपातकाल के दौर से गुजर रहा है और जो भी सरकार से प्रश्न करता है उनको देशद्रोही कहा जा रहा यह व्यवस्थाये सुधारनें को लेकर महामहिम से सरकार को निर्देशित किये जाने की बात भी ज्ञापन में उठाई गई हैं ।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ जावेंद खान ने उपस्थित सभी
कांग्रेस व सेवादल के सभी साथियों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद सहित आभार प्रकट किया तथा जनगण मन मे के गायन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे, विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कमलेश साहू,श्यामसुंदर दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष मजीद खान,जिलाउपाध्यक्ष सेवादल ग्रामीण उमेश तिवारी,जिला महासचिव सेवादल ग्रामीण डॉ सैय्यद जावेंद खान,मथुरा पटेल ,ब्लाक अध्यक्ष सेवादल कन्हैयालाल पटेल ,असंगठित कामगार जिला समन्वयक जावेद खान मयूर,पंकज पाटकर,नितिन साहू ,मुबारिक खान गढ़ाकोटा मंडलम उपाध्यक्ष द्वय अली मोहम्मद व दामोदर पटेल,सेवास से रोहित पटेल,शंकर अहिरवार गुंजौरा से महेन्द्र सगौनया सहित नगर व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।