कोठरी(विक्रम ठाकुर) ।सोमवार को विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोठरी वेक्सीन सेंटर पर महावेक्सिनेशन का शुभारंभ किया गया।जहा पर लोगो मे भारी उत्साह देखा जहाँ पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नागरिको ने लगवाई वैक्सीन।
इस अवसर पर सभी वेक्सीन लगवाने वालों को बिस्किट व पानी के पाउच की व्यवस्था मण्डल अध्यक्ष रूपेश पटेल मित्र मंडली द्वारा की गई एवं सभी लोगों से कोठरी के अस्पताल प्रभारी डॉ डोहर द्वारा वेक्सीन लगवाने का आह्वान किया गया और बताया कि हमने 300 का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन 438 का वैक्सीनशन हो चुका है जो की बड़ी खुशी की बात है,
अब लोगों में जागरूता नज़र आ रही है , जोकि आने वाली तीसरी लहर से सभी को सुरक्षित रखेगा।
टीकाकरण का यह क्रम अभी जारी रहेगा
इस अवसर पर कोठरी मण्डल अध्यक्ष रूपेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान सिंह फौजदार,युवा मोर्चा अंकित तोमर देवराज वर्मा , गोकुल मेवाड़ा, विक्रम सिंह मामू,रमेश पटेल,तुषार प्रिंस,कोरोना वालिंटियर ललितधारवां, स्वास्थ विभाग से श्री डोहर सर उनकी पूरी टीम ,नगर परिषद के अधिकारी एवम कर्मचारीयों सहित स्कूल का स्टाप एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।