कन्नौद:विभिन्न विषयों पर कलाकृति के माध्यम से जागरूकता पैदा की हैं। खास बात है यह है कि यह पेंटिंग कोरोना से बचाने का संदेश दे रही है।कोरोना वायरस की चपेट में पूरा देश है। कोरोना के संक्रमण को लेकर हमें पूरी सावधानियां रखनी चाहिए। अगर सावधानी में थोड़ी भी लापरवाही कर दी तो कोरोना की चपेट में व्यक्ति आ सकता है। कन्नौद के नगर सेठ हवेली परिवार की बिटिया शिवानी धूत ने इसी सावधानी को दर्शाते हुए यह पेंटिंग बनाई है। इसलिए सावधानी बेहद आवश्यक है। निरंतर कलाकर्म जुड़े कहीं कलाकृतियों की पेंटिंग बनाई है । अपने पोस्टर चित्रों
में राजस्थानी भाषा का प्रयोग आकर्षित करता हैं।
“ओ कोरोन कद जासी,
दरवाजा कद खुल सी”
हताश टूटे किवाड़ों से झांकती तरसती आंखें लांकडाउन से दरवाजे खुलने का बेबसी से इंतजार की स्थिति दिखाई है।
चंचल भारतीय✒️