कन्नौद: दौरे पर आए देवास एडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने मंगलवार को कन्नौद कोविड सेंटर का दौरा किया, कोविड सेंटर पर भौतिक स्थिति का जायजा भी लिया व मरीजों के मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी कोविड सेंटर प्रभारी डॉ राजकुमार बारवाल, डॉ आनंद अग्रवाल ने अवगत कराया। डॉ राजकुमार बारवाल ने कोविड सेंटर के मरीजों की ओर से एडीएम महेंद्र सिंह कवचे से
निवेदन किया कि मरीजों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन यहां पर है लेकिन बंद पड़ा होने के कारण मरीजों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध हो जिस पर से तत्काल नगर परिषद सीएमओ को मौखिक निर्देश किया। जिसके बाद पूरा अमला जनपद सभागृह में एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, के मौजूदगी में कोरोना प्रबंधन की रणनीति एवं व्यवस्थाओं पर बैठक की गई बैठक में सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद, नागेश्वर प्रसाद पानिका तहसीलदार, प्रभांशु कुमार सिंह सीईओ जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ लोकेश मीणा,अविनाश सोनानिया नायाब तहसीलदार कन्नौद, सतवास नायाब तहसीलदार, महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी,अनिल जोशी सीएमओ नगर परिषद, शिवम गुप्ता उपयंत्री, जेपी यादव खाद्य अधिकारी सहित विभाग के प्रमुख अधिकारी अधिनस्थ कर्मचारी मौजूद थे।फसल उपार्जन केंद्रों पर गेहूं चना की खरीदी का कार्य चल रहा है। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट से अनाज को परिवहन कर मानसूनी से होने वाले नुकसान के अनाज को बचाया जा सके इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख को कन्नौद में देवास एडीएम महेंद्र सिंह कवचे निर्देशित किया है।
एडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा सहित टीकाकरण पर चर्चा कर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश मीणा को टीकाकरण अभियान में कोई कसर छोड़े बगैर शासन की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।एवम् किल कोरोनो अभियान में ग्राम एवं कस्बों में सर्वे दल घर घर जाकर सर्दी जुकाम बुखार आदि बीमारी होने पर छुपाए नहीं बताएं यह आपको तुरंत निशुल्क किट उपलब्ध कराएंगे आपकी जांच कराएंगे तथा कोविड पाए जाने पर होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर अथवा आवश्यकता होने पर अस्पताल में भर्ती कराएंगे। कोरोना वायरस से बचाव सक्रमण रोकने के संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आने वाले रूप से मास्क लगाएं कंटेंटमेंट होम क्वॉरेंटाइन संबंधित दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।
चंचल भारतीय✍️