इंदौर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनीत शर्मा फिल्मी दुनिया में बड़े पर्दे पर सिंघम, दिलवाले और कृष जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपना अभिनय किरदार निभा चुके हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से को जब ghamasan. com की टीम ने अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर मुस्कान भारतीय के द्वारा कोविड मरीजों की सहायता के लिए किये जा रहे है जन समाज सेवा के कार्यों से अवगत कराया तो समाज सेवा के कार्यों से अभिनेता दिनेश शर्मा बेहद प्रभावित होकर उन्होंने अपनी तरफ से मुस्कान भारतीय व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी टीम के लिए वीडियो के माध्यम से शुभकामनाएं और बधाई भेजकर टीम का मनोबल एवं हौसला अफजाई का जज्बा मिला है।अभिनेता विनीत शर्मा की और से प्रेषित शुभकामनाओं पर मुस्कान भारतीय ने अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की ओर से आभार माना है।
कोरोना संक्रमण कि दूसरी लहर ने हमें बहुत सी सीख दी है और देश काल की सरकारी व्यवस्थाओं को भी ये बता दिया कि महामारी से लड़ने के लिए आप तैयार नहीं थे। विश्व के साथ भारत भी कोरोना से जंग लड़ रहा है और इस जंग के दूसरे पड़ाव में हम समाजसेवी संगठनों के सहयोग से जीत कि और बढ़ रहे है। ये बात जरूर है कि इस जंग में हमने बहुत कुछ खोया है। कई परिवारों में मातम पसरा है, आर्थिक रूप से हम टूट से गए है। बावजूद इसके हम फिर से पूरी क्षमता के साथ खड़े होंगे ऐसी उम्मीद हमें करना चाहिए। कोरोना जब पीक पर रहा तब अस्पतालों में कई प्रकार कि कमियां महसूस कि गई, इंदौर कि बात करें तो आसपास के जिलों से कई सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीज रेफर होकर उपचार कराने को इंदौर पहुंचे थे। हालत इतने बदतर हो गए थे कि अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं थे जिन मरीजों को अस्पताल में बेड मिल गए थे उनको ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अभाव में कई दिनों तक मौतों का सिलसिला चलता रहा।
उन कमियों और खामियों को दूर करने के लिए रात दिन अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर मुस्कान भारतीय, अंजना खंडेलवाल,व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के साथी जुटे रहे है कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए।
किसी की सांसो का सिलसिला रुके नहीं, किसी को नाउम्मीदी के काले बादल घेरे नहीं, कोई खुद को अकेला बेसहारा समझे नहीं, कोई पैसे की कमी से हारे नहीं, कोई भूख को मार कर सोए नहीं। अपनी नींद, भूख, प्यास, चैन और आराम सब छोड़ कर काम कर रहे हैं। लक्ष्य है केवल एक। कोरोना से जूझ रहे हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाना। संस्था के तकरीबन 500 वॉलिंटियर्स बिना डरे इस सेवा कार्य में संलग्न है। फिर चाहे किसी को दवाइयां या इंजेक्शन पहुंचाना हो, हॉस्पिटल में भर्ती करवाना हो या ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाना हो, प्रयास है कि हर कॉल करने वाले की समस्याको दूर किया जा सके। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी स्वसंचालित व स्ववित्त पोषित संस्था है। गत वर्ष से लगातार सेवा कार्य कर रही है। अंजना खंडेलवाल मुस्कान भारतीय ने अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं शुभचिंतको एवम् प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप शुभकामनाएं मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद स्वरुप समस्त स्नेहियो भी आभार माना है।
चंचल भारतीय✍️