कन्नौद: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डी जी रिज़र्व के जवानों को तथा कार्यालय में कार्य कर रहे पुलिस जवानों को कोरोना किट का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के द्वारा वितरण किया गया जिसमें मॉस्क ,गमछे सैनेटाइजर , फ़ेस शील्ड आदि शामिल थे सभी जवानों को हिदायत दी गई की ड्यूटी के दौरान जेब में से सैनेटाइज की शीशी रखे तथा लगातार हाथों को सैनेटाइज करते रहें तथा मास्क पहनकर चेहरे पर फेसशील्ड का उपयोग करें तथा ख़ुद भी सुरक्षित रहते हुए जनता को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का कढ़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई ।
चंचल भारतीय✒️