कन्नौद: कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष व 44 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण हेतु 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होने पर स्लॉट अनुसार प्रतिदिन निर्धारित हितग्राहियों शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राहियों को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। टीकाकरण केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर पूजा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 18+उम्र के 69 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया व 45 +73 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कराने के लिए ग्रामीण हितग्राहियों में जागरूकता दिखने लगी है। जिसके चलते सोनखेड़ी, चपलासा, किलोदा, बागनखेड़ा,के हितग्राही टीकाकरण कराने के लिए पहुंच रहे हैं। टीकाकरण केंद्र पर ज्योति कानड़कर, ज्योति यादव, जयंती अशापुरे,जरीना शेख,अन्नपूर्णा सांवले,आशा सुपरवाइजर, एवं स्वास्थ्य कर्मी, वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना बखूबी दायित्व निभा रहे हैं।
चंचल भारतीय✍️