देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चलाया गया किल कोरोना अभियान मे गठित दलो से किये गये कार्यो की जानकारी ली। जिसमे दल प्रभारियो द्वारा वार्डो मे मे घर-घर सम्पर्क कर सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर व्यक्तिो से जानकारी लेकर प्रथम तौर पर संक्रमण रोकथाम हेतु दवाई वितरण की जा रही है। दवाई वितरण के साथ ही मास्क एवं सेनेटाईजर का कार्य भी दल द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि जन सुविधा के लिये किल कोरोना अभियान हेतु 5 नये कोविड सहायता केन्द्र भी खोले जा रहे है। जो कि
- संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, नागदा, बालगढ
- यु.पी.एच.सी. बावडिया
ईटावा एवं नगर निगम कार्यालय के सामने कोविड सहायता केन्द्र शीघ्र खोले जाने की व्यवस्था की गई है। जिसमे सर्दी, खॉसी, बुखार जैसे सिमटेम्स होने पर इन कोविड सेन्टरो पर जाकर अपना उपचार कराने के साथ ही ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेबल आदि की जॉच करा सकते है। प्रशासक व आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे थोडा सा भी सिमटेम्स जैसे बुखार, सर्दी, खॉसी जैसी समस्या होने पर इन स्थानो पर जाकर अपनी कोविड जॉच अवश्य करावें तथा बिना कार्य के अपने घरो से न निकले एवं आवश्यक कार्य होने पर मास्क पहनकर ही अपने घरो से निकले व सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य कर संक्रमण से बचे।