देवास। शहर में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है जिसके तहत अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिसके अंतर्गत निगम सीमा क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं अब वैक्सीनेशन का कार्य 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों की मांग के अनुसार प्रशासक श्री चन्द्रमौली शुक्ला व आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन का कार्य अधिक मात्रा में हो इसके लिए नए केन्द्र जनहित के दृष्टिकोण से खोले हैं, जिससे टीकाकरण कार्य अधिक मात्रा में होगा। नए केन्द्रों से लगे वार्ड के नागरिक जो 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक है वे कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन इन केन्द्रों पर जाकर आवश्यक रूप से लगवाएं। इस संबंध में निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की मल्हार स्मृति मंदिर सभा गृह में वैक्सीनेशन कार्य पूर्व से जारी है जहां पर सभी को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा नागरिकों की सुविधा के लिए वार्ड के मुताबिक नए केन्द्र खोले गए हैं, जहां पर आज 12 अप्रेल से वैक्सीनेशन का इन नए केन्द्रों पर प्रारंभ होगा। प्रशासक श्री चन्द्रमौली शुक्ला व आयुक्त विशालसिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की है की लोग अनावश्यक बाहर न निकलें, आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही निकलें।
• यह है इन वार्ड में लगाए जाने वाले केन्द्रों की सूची
नगर निगम सीमा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 नर्सिग कॉलेज एमजी हॉस्पिटल, वार्ड क्रमांक 5 से 11 में प्राथमिक सामुदायिक केन्द्र इटावा, वार्ड क्रमांक 12 से 14 में संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, वार्ड क्रमांक 15 से 22 में प्राथमिक सामुदायिक केन्द्र बावडिय़ा, वार्ड क्रमांक 23 एवं 35 से 40 में एमजी हॉस्पिटल, वार्ड क्रमांक 24 से 27 में मल्हार स्मृति मंदिर, वार्ड क्रमांक 28 से 34 गीता भवन स्टेशन रोड़, वार्ड क्रमांक 41 से 43 संजीवनी क्लीनिक बालगढ़, वार्ड क्रमांक 44 से 45 संजीवनी क्लीनिक नागदा में वैक्सीनेशन किया जाएगा।